एसबीआई की सभी एफडी पर नई ब्याज दरें लागू, 7 से 45 दिन की एफडी पर अब 4% ब्याज मिलेगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। ये दूसरा मौका है जब इस महीने में ब्याज दरों में कटौती की गई हो। एफडी की नई दरें 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। एसबीआई ने ये साफ किया है कि नई दरें नई एफडी पर ही लागू होंगी। 


नए अपडेट के मुताबिक, एसबीआई की 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.5% मिलता था। ठीक इसी तरह, 1 से 5 साल की अवधि वाली एफडी पर 5.9% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6% मिलता था। वहीं, 5 से 10 साल की एफडी पर अब 5.9% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6% मिलता था।









आपके काम की हो सकती हैं ये 3 खबरें


1. SBI ने कम किए MCLR रेट, होम लोन हो सकता है कम


2. 16 मार्च से ज्यादा सुरक्षित होंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड


3. गिरते बाजार में भी इन 10 कंपनियों ने दिया जबरदस्त रिटर्न



एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर एक बयान में कहा था कि 'सिस्टम में अतिरिक्त नकदी को देखते हुए एसबीआई रिटेल टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपए तक) और बल्क टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपए से अधिक) के ब्याज दरों में बदलाव कर रहा है। ये बदलाव 10 फरवरी, 2020 से लागू हो जाएंगे।


ऐसे समझें ब्याज की नई दरें


मान लीजिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1 लाख रुपए की एफडी 1 साल से 2 साल के बीच के लिए लेते हैं। तब नई दरों के हिसाब से इस पर 5.9% का ब्याज मिलेगा। तो इसका रिटर्न कुछ इस तरह होगा...


एफडी : 1,00,000 रुपए
अवधि : 1 साल
ब्याज दर : 5.9%
ब्याज मिलेगा : 6031 रुपए
कुल रिटर्न : 1,06,031 रुपए


पहले 6% का ब्याज मिलता था, तब 1 लाख की एफडी पर 6136 रुपए का ब्याज मिलता। यानी कुल रिटर्न 1,06,136 रुपए होता। जो नई ब्याज दरों की तुलना में 105 रुपए ज्यादा होता।


आम जनता के लिए एसबीआई एफडी की नई दरें









































अवधिरेट
7 से 45 दिन4%
46 से 179 दिन5%
180 से 210 दिन5.5%
211 से 1 साल से कम5.5%
1 साल से 2 साल से कम

5.9%


2 साल से 3 साल से कम

5.9%


3 साल से 4 साल से कम

5.9%


5 साल से 10 साल से कम

5.9%



सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई एफडी की नई दरें









































अवधिरेट
7 से 45 दिन4.5%
46 से 179 दिन5.5%
180 से 210 दिन6%
211 से 1 साल6%
1 साल से 2 साल से कम

6.4%


2 साल से 3 साल से कम 

6.4%


3 साल से 4 साल से कम

6.4%


5 साल से 10 साल से कम

6.4%