इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सोमवार को इंटरमीडिएट, आईपीसीसी और फाउंडेशन का परिणाम घोषित किया गया है। फाउंडेशन में टॉप 50 की मेरिट घोषित की गई है, जिसमें जोधपुर के 7 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई। इंस्टीट्यूट की जोधपुर शाखा के अध्यक्ष रितेश भूतड़ा और सचिव धवल कोठारी ने बताया कि ओमप्रकाश ने सीए फाउंडेशन में देशभर में 16वीं रैंक हासिल की है। इंटरमीडिएट और सीए आईपीसीसी परीक्षा की ऑल इंडिया मेरिट घोषित नहीं की गई है।
आईपीसीसी में जोधपुर से 351 स्टूडेंट्स बैठे। पहले ग्रुप में 67 स्टूडेंट्स में से 11 पास हुए तो दूसरे ग्रुप में 243 स्टूडेंट्स में से 46 पास हुए। दोनों ग्रुप देने वाले 41 स्टूडेंट्स में से दो ही पास हुए। इनमें से नेहा बोहरा 386 अंक के साथ सिटी टॉपर बनीं। फलोदी के पास छोटे से गांव मलाड़ की नेहा ने बताया कि उसका लक्ष्य बड़ी कंपनी में काम करना या बड़े पैकेज लेना नहीं बल्कि सोशल वर्क करना है। वह एक एनजीओ खोलना चाहती है। दोनों ग्रुप की एक साथ परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में से 5 पहले ग्रुप में उत्तीर्ण हुए।
साहिल चेलानी सिटी टॉपर बने
इंटरमीडिएट के पहले ग्रुप में 277 स्टूडेंट्स में से 67 और दूसरे ग्रुप में 117 में से 36 पास हुए। एक साथ दोनों ग्रुप में बैठे 249 स्टूडेंट्स में से 39 पास हुए हैं। दोनों ग्रुप की परीक्षा देने वालों में से केवल पहले ग्रुप में 50 में और 4 स्टूडेंट्स केवल दूसरे ग्रुप में ही पास हुए। साहिल चेलानी 571 अंकों के साथ सिटी टॉपर बने। सेकंड अक्षय सालेचा, थर्ड मनीष सीरवी, फोर्थ अनु प्रकाश और पांचवें स्थान पर जिगर जैन रहे।