विभाग का दावा- शहर में टिड्डियों को घुसने नहीं देंगे, अगर पहुंची ताे पहली बार देखेगी नई पीढ़ी

 मध्य पूर्व में पनपा टिड्डियों का दल पाकिस्तान होते हुए पहले तो सरहदी जिलों में पहुंच फसलों पर कहर बरपाया। अब इनका दल जिले के बाद शहर के नजदीक दस्तक दे दी है। शहर से लगे लूणी क्षेत्र के सतलाना, बालेसर के कई गांवों में टिडि्डयां पहुंच गई हैं। टिड्‌डी चेतावनी संगठन ने सोमवार को दावा किया कि शहर में टिड्डियों को नहीं घुसने देंगे। संगठन की ओर से मंगलवार को बड़े पैमाने पर स्प्रे की तैयारी की गई है। जिले के बालेसर, बाप, शेरगढ़ अाैर लूणी क्षेत्र में टिड्‌डी दल ने रबी की कई फसलें चट कर दी हैं। संगठन के उप निदेशक डॉ. केएल गुर्जर ने बताया कि जोधपुर शहर में टिड्डी दल को रोकने को लिए रसायन का स्प्रे संगठन की ओर से किया जाएगा। अगर टिड्डियाें का यह दल शहर तक पहुंचता है ताे नई पीढ़ी पहली बार इनकाे देखेगी।

किसान ढोल-थाली, डीजे बजा भगा रहे

धुंधाड़ा| बाड़मेर के समदड़ी, अजीत भानावास में रविवार को हमला करने के बाद सोमवार को टिड्‌डी दल लूणी तहसील के धुंधाड़ा, उत्तेसर, रोहिसा खुर्द, रोहिसा कलां, भाचरणा, दूदिया सहित आसपास के गांवों में पहुंच गया। हालांकि पहले चाैकन्ने किसानाें ने खेताें में टायर अाैर सूखी घास जलाकर धुआं से फसलों को बचाने की कोशिश की। कुछ ने ढाेल-थाली और डीजे बजाकर खेताें की तरफ अा रही टिड्डियाें काे राेका। हालांकि टिड्डी ने अासपास के कुछ गांवाें में फसलों काे नुकसान पहुंचाया है। एसडीएम गोपाललाल परिहार ने बताया कि साेमवार सुबह टिड्डी प्रभावित गांवाें का दाैरा कर अावश्यक निर्देश जारी किए हैं। अलग-अलग टीम गठित की गई है। सूचना मिलते ही वहां पहुंच कर स्प्रे किया जाएगा।

इधर, किसानों की चिंता बढ़ी
रासायनिक घोल के स्प्रे से भी नहीं मर रही टिडि्डयां

भास्कर न्यूज|शेरगढ़/सोइंतर/तेना

शेरगढ़ के विभिन्न गांवों में सोमवार को टिड्डी दल ने हमला करके खेतों में खड़ी फसल पर कहर बरपा दिया। हनवन्त नगर, जाटावास, साईं, तेना, देवीगढ़, सोहनगढ़, हिम्मतपुरा, सिहान्दा, अमरपुरा (सोइन्तरा) व भाण्डू चारणान आदि इलाकों में सोमवार को अपराह्न बाद करीब 2 बजे खेतों में टिड्डी दल ने हमला किया। हजारों की तादाद में आसमान व खेतों पर टिड्डी दल मंडरा रहा था जिससे अंधेरे सा हो गया। करीब 7 किलोमीटर के दायरे में खेतों पर चारों ओर टिडि्डयां ही टिडि्डयां नजर आ रही। जहां खेतों में खड़ी जीरा, रायड़ा व गेहूं आदि रबी की फसल को नुकसान पहुंचाया। जिसको लेकर किसान चिंतित हैं। वे थाली व बर्तन आदि बजाकर भगाने के जतन में जुटे रहे। संख्या इतनी थी कि मानो आसमान में कोई आंधी चल रही हो। नायब तहसीलदार शांतिलाल तंवर, पटवारी देवीलाल, मूलाराम व कृषि विभाग के बाबूलाल सहित टीम ने मौका मुआयना किया। टिड्डी दल भांडु चारणान की तरफ हवा के रुख के साथ आगे बढ़ गया।

टॉर्च की रोशनी में रात भर किसान करते रहे स्प्रे

बाप| बारू व रोला में आए टिड्डियों के दल ने प्रशासन के नियंत्रण के दावे के विपरीत पांव पसार लिए हैं। फसल व वनस्पति की दुश्मन टिड्डियां सोमवार को जैतेरी, टेकरा, धोलिया, बगतावरसिंह की ढाणी, टेकरा, अर्जुनपुरा बारू व सिहड़ा पंचायत में पहुंच गई। विभाग ने कीटनाशक उपलब्ध करवा दिया है, जिसे वे स्वयं स्प्रे कर रहे हैं लेकिन उसका असर नहीं हो रहा। उससे टिडि्डयां मर नहीं रही। बेहोश होने के बाद उड़ रही है। किसान टॉर्च की रोशनी में रात भर स्प्रे कर मारते रहे।

बालेसर| दूधाबेरा, हिम्मतनगर, खिलों का धोरा, भांडू चारणी, अमृतनगर,भांडू जाटी सहित आसपास के कई गांवाें में टिडडी दल ने पड़ाव डाल दिया। किसान पटाखे छोड़कर व बर्तन बजाकर टिडि्डयों को उड़ा रहे हैं। पेहंपसिंह ईंदा, हुकमसिंह, महेन्द्र सिंह, खेमाराम जोया, गिरधारीराम आदि ने फसल खराबे के मुआवजे की मांग की।

धुंधाड़ा व आसपास के क्षेत्र में सोमवार को टिडि्डयों ने पेड़ों की पत्तियों तक को पूरा चट कर दिया है।

बाप| फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई सोमवार को बाप क्षेत्र के टिड्डी प्रभावित गांवों का दौरा किया। विश्नोई ने टेकरा, धोलिया, जैतेरी व आसपास क्षेत्र के टिड्डी प्रभावित गांवों में पहुंच कर हालात देखे। साथ ही फलोदी स्थित टिड्डी नियंत्रण दल विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लिया। विधायक विश्नोई ने कहा कि वे किसानों के नुकसान की भरपाई का हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का अमला कोई काम नहीं कर रहा। जबकि तीन दिन से क्षेत्र में टिडि्डयां आई हुई है। सिर्फ केंद्र सरकार का विभाग काम कर रहा है, लेकिन टिड्डियों की तादाद ज्यादा होने से वे नियंत्रण में नहीं आ रही। विधायक विश्नोई ने राज्य सरकार से अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने व प्रभावित किसानों के लिए विशेष गिरदावरी करवाने की मांग की है। इस दौरान भाजपा मंडल बाप अध्यक्ष हरि माडपुरा, हनुमान अमराणी, एडवोकेट विशनसिंह भाटी, श्याम काछबाणी सहित कार्यकर्ता साथ थे।

जोधपुर। धुंधाड़ा गांव में आई टिडडी को थाली बजाकर उड़ाते किसान।