पंचायतीराज चुनाव: नामांकन कल से, नो- ड्यूज व चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

पंचायतीराज चुनावों को लेकर बुधवार को नामांकन भरे जाएंगे। इस पर उपखंड अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि 8 जनवरी को नाम निर्देशन प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें आवेदक को नाम निर्देशन पत्र पूरा भरना है। कोई भी काॅलम खाली नही छोड़ना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नो ड्यूज व चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं। जबकि लोग इसे बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे बचना चाहिए।

जोधा ने बताया कि पंचायतीराज संस्था की कर/फीस की कोई राशि बकाया नही हैं, उसको अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है। इसी तरह चरित्र प्रमाण पत्र भी जरूरी नहीं। यदि अभ्यर्थी आरक्षित सीट से आवेदन कर रहा है तो कलेक्टर या राज्य सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि सामान्य सीट पर आवेदन कर रहा है तो उसे कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करना है। सरपंच पद के लिए सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए जमानत राशि निर्धारित है। महिला एवं एससी, एसटी के लिए 250 रुपए की रसीद कटेगी। अनुसूचित जाति का व्यक्ति सामान्य वार्ड से आवेदन कर रहा है तो उसे अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। नाम निर्देशन पत्र, कार्यालय स्वच्छ शौचालय का घोषणा पत्र रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नामांकन वाले दिन दिया जाएगा।

सहमति के जतन
लोहावट | विश्नावास पंचायत में सरपंच पद के लिए सर्वसहमति बनाने के लिए सोमवार को बैठक बुलाई गई। हालांकि ग्रामीणों ने दावेदारों की बात तसल्ली से सुनी लेकिन समर्थन को लेकर किसी ने पत्ते नहीं खोले। इस बार यहां सामान्य सीट है। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी अपनी बातें रखी। साथ ही कई दावेदार भी सामने आए। मौजूदा सरपंच धन्नी देवी व जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण राव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। इस बार सामान्य सीट आने से उम्मीदवारों की कतार लंबी है।