जोधपुर एनसीबी टीम ने जयपुर में की कार्रवाई

स्थानीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शेरगढ़ तहसील के एक तस्कर को जयपुर के ठिकरिया टोल प्लाजा पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके कब्जे से 445 किलो से ज्यादा डोडा-पोस्त और इसके परिवहन में प्रयुक्त ट्रक भी जब्त किया है। आरोपी यह मादक पदार्थ झारखंड से लाया था और शेरगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अन्य तस्करों को सप्लाई करने वाला था। एनसीबी (जोधपुर) के क्षेत्रीय निदेशक विजेंद्रसिंह ने बताया कि जिले के शेरगढ़ इलाके के एक तस्कर के बारे में गोपनीय सूचनाएं मिल रही थी। इस पर एनसीबी की टीम ने उसके बारे में सुराग जुटाने शुरू किए। इसी बीच रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम को जयपुर जिले में भेजा गया, जहां संदिग्ध तस्कर द्वारा मादक पदार्थ का परिवहन किए जाने की जानकारी थी। पुख्ता जानकारी के अनुसार टीम ने जयपुर के निकटवर्ती ठिकरिया टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर इसकी तलाशी ली, तो इसमें 445.180 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। टीम ने मादक पदार्थ लाने वाले तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ कर स्थानीय तस्करों के बारे में पड़ताल की जा रही है। एनसीबी सूत्रों के अनुसार पकड़ में आया बदमाश शेरगढ़ के दुगर विष्णु नगर निवासी दिनेश कुमार पुत्र चैनाराम ट्रांसपोर्ट की आड़ में लंबे समय से डोडा-पोस्त की तस्करी कर रहा था। पंचायत चुनावों में डोडा-पोस्त की भारी डिमांड को देखते हुए इतनी बड़ी मात्रा में यह मादक पदार्थ झारखंड से लेकर आ रहा था।

डोडा पोस्त के साथ आरोपी और ट्रक को भी जब्त किया गया।