मंडोर थाना इलाके में आग से झुलसी एक महिला की उपचार के दौरान रविवार रात मौत हो गई।
मंडोर पुलिस ने बताया कि बिलाड़ा के होलपुरा कलां हाल माता का थान निवासी गूदड़राम पुत्र शिवराम सरगरा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 4 जनवरी की रात दस बजे उसकी प|ी हेमली को अचानक चक्कर आ गया था, जिससे वो चूल्हे पर गिर गई और झुलस गई थी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
झुलसी महिला ने तोड़ा दम