बैंक अधिकारी बन खाता अपडेट करने के बहाने भेजा लिंक, खाते से दो बार में निकल गए 71 हजार रुपए

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के सेक्टर 15 में रहने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते से दो बार में 71 हजार 500 रुपए पार हो गए। मामले को लेकर राजेंद्र कुमार पुत्र नारायण प्रसाद पाठक की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रविवार को उनके पास एक फोन आया। इसमें एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए बैंक खाता अपडेट करने की बात कही। इसके बाद अपडेट करने के लिए शातिर ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। इस पर राजेंद्र कुमार ने उस लिंक को स्वीकार कर लिया। इसके कुछ ही देर बाद राजेंद्र के खाते से पहली बार में 70 हजार तो दूसरी बार में 1500 रुपए निकल गए।