शहर में भयमुक्त माहौल का संदेश देने के लिए पुलिस ने मंगलवार को सूरसागर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया। पुलिस सर्किल प्रतापनगर की एसीपी नीरज शर्मा की अगुवाई में सूरसागर थानाधिकारी किशनलाल व थाने की टीम और पुलिस लाइन से पहुंचे अतिरिक्त जाब्ते के साथ संयुक्त टीम ने सूरसागर, राजाराम सर्किल, रूपावतों का बास, व्यापारियों का मोहल्ला, डाकघर, रिड़िया फांटा सहित कई अन्य इलाकों में रूट मार्च किया।
सूरसागर इलाके में पुलिस का रूट मार्च