इंडियन एयरफोर्स में 38 साल तक आसमान की पहरेदारी करने वाले मिग 27 'बहादुर' के आखिरी सफर के दौरान सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम सतरंगी कलाबाजियां दिखाएंगी। 27 दिसंबर को अंतिम फ्लाई पास्ट के दौरान सूर्य किरण टीम में शामिल 5 हॉक्स विमान कलाबाजियां दिखाने के लिए मंगलवार को जोधपुर पहुंच गई। ये टीम कर्नाटक के बिदर एयरबेस से जोधपुर पहुंची है। आने वाले तीन दिन तक जोधपुर के आसमां में रोजाना ये टीम खतरनाक स्टंट दिखाकर शहरवासियों को रोमांचित करेंगी। वहीं मिग 27 की आखिरी उड़ान के साक्षी बनने के लिए वायुसेना के मौजूदा अफसर, पूर्व वायुसेना प्रमुख, 29 स्कॉर्पिया स्क्वाड्रन के सीओ रह चुके अफसर जोधपुर पहुंच रहे हैं।
एयरफोर्स की 52 स्क्वाड्रन 'द शार्क्स' के नाम से विख्यात ये सूर्यकिरण टीम 'ऑलवेज द बेस्ट' के ध्येय वाक्य के साथ अपना हवाई कौशल दिखाती हैं। इस टीम के पायलट जो किस लेवल के पेशेवर हैं, इसकी झलक सूर्यकिरण से दिखाई जाती है। विश्व में सिर्फ तीन देश, ब्रिटेन, कनाडा व फ्रांस की एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम है, जिनके पास आठ विमानों की टीम आसमां में अठखेलियां दिखाती हैं। जबकि हमारी एयरफोर्स की सूर्यकिरण एकमात्र एयरोबेटिक्स टीम है, जिसके पास नौ विमान हैं और प्रोफेशनल डिस्प्ले दिखाती है।
मिग 27 की अंतिम उड़ान पर सूर्यकिरण दिखाएंगी एयरोबेटिक्स
• Kamal Pratap