सोने की कीमतों (Gold Prices Today) में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Prices) 32 रुपये घट गया. हालांकि चांदी की कीमतों (Silver Prices Today) में उछाल आया है. एक किलोग्राम चांदी की कीमत 46 रुपये बढ़ गई. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोमवार को रुपये में मजबूती और ग्लोबल मार्केट में बिकवाली की वजह से सोने की कीमतें गिरी हैं.
सोने की नई कीमत- सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 38,574 रुपये से घटकर 38,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बता दें कि गुरुवार को सोना के भाव में 74 रुपये और शुक्रवार को 26 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,462 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.60 डॉलर प्रति औंस पर थी.
चांदी का भाव- दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का दाम 44,645 रुपये से बढ़कर 44,691 रुपये हो गया. ये भी पढ़ें: 32 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ ये हैं देश के रियल एस्टेट सेक्टर के सबसे अमीर एंटरप्रन्योर!
क्यों सस्ता हुआ सोना?- HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये 7 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. रुपये में मजबूती का असर सोने के भाव पर पड़ा.
उन्होंने कहा, अमेरिका में सरकारी डाटा के मुताबिक नौकरियों के अवसर बढ़ने और बेरोजगारी दर में गिरावट से सोने में बिकवाली आई है. इसके अलवा अमेरिका और चीन में ट्रेड डील होने की उम्मीद का भी सोने के भाव पर दबाव बना है.आखिर हर शहर में क्यों अलग होती हैं शुद्ध सोने की कीमतें- आप जिस कीमत पर सोना ज्वैलर्स से खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है. ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि MCX वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं. वहीं दाम पूरे दिन चलते हैं. यहीं वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा, स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग होती है.