कस्बा निवासी किशोर भारती के 9 वर्षीय ब्लड कैंसर से पीड़ित पुत्र अभिषेक के इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा बताए गए 15 लाख रुपए पिता के खाते में जमा हो गए हैं। अब वे निश्चिंत होकर अभिषेक का उपचार करवा सकेंगे। भारती ने सहयोग देने वाले सभी लोगों व संस्थानों का आभार जताया है। अभिषेक के सहपाठियों द्वारा शुरू की गई इस मुहिम से तीन दिन में ही 15 लाख से भी अधिक राशि का सहयोग अभिषेक के परिवार को मिल चुका है। रविवार से भास्कर में खबरें प्रकाशित होने के बाद से लोग लगातार इनके बैंक खाते में सहायता राशि ट्रांसफर कर रहे हंै। मंगलवार को शाम 5 बजे तक इनके खाते में ऑनलाइन 10 लाख की राशि जमा हो गई।
माली युवा संगठन के सोलंकी ने दी एक लाख रुपए की मदद
माली युवा संगठन जोधपुर के अध्यक्ष पवन सोलंकी ने मंगलवार को एक लाख रुपए दिए। जितेंद्र भाटी, राजीव पंवार, चेतन देवड़ा, बबलू सोलंकी, इंदरसिंह सोलंकी, अरविंद कछवाहा व नरेंद्र शर्मा जोधपुर से तिंवरी आए। अभिषेक के दादा को ये राशि दी। इन्होंने अपनी ओर से भी 5 हजार रुपए भेंट किए।
बेरड़ ने भेजा 50 हजार का चेक
समाजसेवी भगवानाराम बेरड़ ने भी 50 हजार का चेक भेजा। राजूराम चौधरी, मांगीलाल बेरड़, चंदू डोगियाल, केसूराम लोल, चंद्रप्रकाश सियोल, तेजकरण चौधरी, हंसराज सियोल, मोहन सारण, गुलाब सिंह चण्डालिया, मुकेश भार्गव, फिरोज बेलिम, हारून बेलिम ने यह चेक सौंपा और साथ में अपनी ओर से भी साढ़े सात हजार रुपए दिए।
महाराष्ट्र में नौकरी करने वालों ने भी दिया सहयोग
जोधपुर निवासी व महाराष्ट्र में नौकरी कर रहे कानाराम गोदारा, युवा कार्यकर्ता जगदीश सारण जाटीपुरा, श्रवण जाणी, गोपीकिशन लेगा, दिनेश लेगा, निम्बाराम जाणी, संतूराम जांदू, नैनाराम भाखर, संतोष हलडू, हीराराम जांदू, सुरेन्द्रसिंह बैरड़, लक्ष्मणराम गोरचिया, कोजाराम सारण, प्रकाश भाम्भू एवं बाबूराम गोदारा आदि ने आठ हजार खाते में जमा करवाए।
पड़ासला, रायमलवाड़ा व पूनासर के युवा भी आगे
पड़ासला| रायमलवाड़ा निवासी युवा त्रिभुज जोशी ने बताया कि भास्कर की खबर पढ़कर मित्रों ने 20 हजार जमा कराए। पूनासर निवासी नरेश जांगू ने 7 हजार, पड़ासला निवासी पूनाराम सियोल ने 500 रुपए। अन्य भी कई युवाओं ने हजारों रुपए का सहयोग दिया।
तिंवरी. भगाराम बेरड़ की ओर से 51 हजार का चेक सौंपते हुए।
शिक्षण संस्थानों, संगठनों व विद्यार्थियों से भी बड़ा सहयोग मिला
ओसियां के श्री वर्धमान जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों ने 23730 रुपए जमा करवाए। प्रधानाचार्य ओमसिंह राजपुरोहित, आसुराम जाणी, सुमेरसिंह भाटी, दिनेश प्रजापति, कानसिंह देवल सहित मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं, राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना ओसियां के सदस्यों ने 31 हजार रुपए एकत्र किए। इस दौरान सोहन बेनीवाल, जितेन्द्र सारण, सोहन पड़ासला, गेनाराम गोदारा, कैलाश गोदारा, रुपाराम जाखड़, रमेश बेन्दा, निम्बाराम बांता, पुखराज बेनीवाल, लक्ष्मण पूनिया, मूलाराम धतरवाल , दिनेश जाखड़, रमेश धतरवाल, माधव खीचड़, गोपाल तरड़, मेहताब साई ,गोपाराम सोऊ, पिकू गोदारा, अजय जाणी ,कैलाश कड़वासरा, ओमप्रकाश लेगा, ओमाराम बेनीवाल, राजेन्द्र हुड्डा, राणाराम भाकर आदि लोगों ने सहयोग किया। नौसर कस्बे से रमेश बेंदा और उनके मित्रों ने 21 हजार की राशि जमा करवाई। राजेन्द्र छंगाणी व संजय छंगाणी ने लोगों से सहयोग लेकर हजार 40 हजार व पंचायत समिति सदस्य ज्ञानचंद ने 21 हजार रुपए का सहयोग किया।
लोहावट: शैतानसिंह नगर के बच्चों ने 11 हजार दिए
लोहावट। श्रीलक्ष्मण मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय शैतानसिंह नगर के विद्यालय परिवार व बच्चों ने 11,111 रुपए जमा करवाए। व्यवस्थापक आईलाल माली नोख व जगमाल हुड्डा ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रार्थना कार्यक्रम के बाद 'अभी सेव' के नाम से छोटा सा कार्यक्रम रखा गया।
51साै रुपए का किया सहयोग
चामू| कस्बा स्थित श्री कृष्णा उमावि के प्रधानाचार्य किशोरसिंह व श्रवणसिंह पीलवा व स्कूल स्टाफ ने मिलकर कैंसर पीडित अभिषेक के सहयोग के लिए 51 साै रुपए भेंट किए। साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके प्रेमसिंह देवानिया, फिरोज खान, सुशील कुमार, ओमप्रकाश, रोशनी, राहुल शर्मा, गोरधनराम, पेपाराम सहित स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया।
तिंवरी. पवन सोलंकी की ओर से एक लाख की राशि सौंपते युवा।
23 व 24 दिसंबर को भास्कर में प्रकाशित
पीपाड़ शहर : जुटाए 65 हजार, तेना से आए 11 हजार
पीपाड़ शहर|भास्कर में प्रकाशित खबर पर कृष्णा क्लब के अध्यक्ष जीतू सैनी की अगुवाई में 65 हजार की राशि एकत्रित की। कृष्णा क्लब व हैप्पी के सदस्यों दिनेश सिंह कच्छावाह, प्रकाश मारोठिया, जीतू सैनी, बबलू मारोठिया ने योगदान दिया। तेना के जय भवानी बाल विद्या मंदिर उमावि के स्टाफ व दोस्तों ने 11000 रु. दिए।
कैंसर पीड़ित अभिषेक के इलाज के लिए जमा हो गए 15 लाख, पिता ने जताया आभार
• Kamal Pratap