Google समेत दुनिया की इन बड़ी कंपनियों पर राज करते हैं भारतीय, एक फैसले से कमाते हैं करोड़ों

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को गूगल के साथ उसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ पद की कमान सौंप दी गई है. आपको बता दें कि इनके एक फैसले से कंपनी पर बड़ा असर होता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इनका फैसला शेयर पर असर डालता है. लिहाजा शेयर में तेजी से निवेशक और कंपनी को कुछ ही मिनटों में करोड़ों का फायदा हो जाता है. आइए जानें दुनिया की बड़ी कंपनियों की कमान संभालने वाले टॉप 10 भारतीय सीईओ के बारे में...


टॉप 10 सीईओ में सबसे बड़ा नाम माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला का नाम है. फरवरी 2014 से वो कंपनी के सीईओ पद की कमान संभाल रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट की वैल्यू 1.13 ट्रिलियन डॉलर है.


गूगल के साथ सुंदर पिचाई अब अल्फाबेट के सीईओ भी बन गए हैं. दिसंबर 2019 से अल्फाबेट की कमान अब पिचाई संभालेंगे. अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू 893.34 अरब डॉलर है


दुनिया की बड़ी कंपनी मास्टरकार्ड के सीईओ अजयपाल सिंह बंगा हैं. जुलाई 2010 से वो मास्टर कार्ड के सीईओ की कमान संभाल रहे हैं. मास्टरकार्ड की मार्केट वैल्यू 286.36 अरब डॉलर है.


दुनिया की बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी नोवार्टिस के सीईओ वसंत नरसिम्हन हैं. सितंबर 2017 से वो इस पद पर काबिज हैं. नोवार्टिस की मार्केट वैल्यू 230.04 अरब डॉलर है.


सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब के सीईओ शांतनु नारायण हैं. दिसंबर 2007 से वो कंपनी के सीईओ पद पर काबिज हैं. एडोब की मार्केट वैल्यू 147.11 अरब डॉलर है.


शराब बनाने वाली बड़ी कंपनी DIAGEO के सीईओ पद पर इवान मेनजेंस काबिज हैं. इवान भारतीय मूल के व्यक्ति हैं. DIAGEO की मार्केट वैल्यू 72.28 अरब डॉलर है.


माइक्रॉन टेक्नोलॉजी कंपनी के सीईओ संजय मेहरोत्रा हैं. मई 2017 से संजय कंपनी की कमान संभाल रहे हैं. माइक्रॉन टेक्नोलॉजी की मार्केट वैल्यू 50.07 अरब डॉलर है.


दुनिया की कंपनियों में बड़ा रेकिट बेंकिजर के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन हैं. इस साल सितंबर में वो सीईओ पद पर काबिज हुए हैं. रेकिट की मार्केट वैल्यू 41.92 अरब डॉलर है


पालो अल्टो नेटवर्क्स के सीईओ पद पर निकेश अरोड़ा मौजूद हैं. जून 2018 से निकेश इस पद पर काबिज हैं. पालो अल्टो नेटवर्क्स की कुल नेटवर्थ 22.24 अरब डॉलर है.


मशहूर मोबाइल कंपनी नोकिया के सीईओ पद पर राजीव सूरी काबिज हैं. सूरी ने अप्रैल 2014 में ये पद संभाला था. आज नोकिया की मार्केट वैल्यू 17.77 अरब डॉलर है.


अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ जयश्री उल्लाल हैं. इस पद पर वो सितंबर 2018 से काबिज हैं. अरिस्टा की मार्केट वैल्यू 14.66 अरब डॉलर है.