घाणा मगरा में क्रिकेट प्रतियोगिता आज से, पोस्टर का विमोचन

घाणा मंगरा गांव में समाजसेवी मोहन सेंगवा की प्रथम पुण्यतिथि पर समस्त ग्रामवासियों की अोर से महादेव ग्रुप पीपाड़ शहर, श्री बालाजी ग्रुप बना जोधपुर के समस्त मित्र मंडल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार काे राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल के मैदान में स्थानीय सरपंच सुखदेव व गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया।आयोजन समिति के कार्यकर्ता अशोक भाकल, अनिल सैन, दिनेश देवासी, सहदेव सेंगवा, धनेश सुथार, अजय पितावत, दिनेश वैष्णव, सन्नी मेघवाल आदि ने बताया कि यह प्रतियोगिता बुधवार सुबह 10:15 बजे शुरू होगी, इसमें जिलेभर की दर्जनभर टीमें भाग लेगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता को 31 हजार व उपविजेता को 21 हजार के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के दौरान सरपंच सुखदेव, सदस्य अशोक भाकल, प्रकाश, मुकेश फड़ौदा, धनेश सुथार, किशोर, भरत, महेंद्र, सन्नी मेघवाल, संपत, दिनेश वैष्णव, कालू, सीपी दुकतावा आदि मौजूद थे।